Search
Close this search box.

घर के बाहर खेल रही मासूम को स्कूली बस ने कुचला इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

घर के बाहर खेल रही मासूम को स्कूली बस ने कुचला इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम

बिधनू_ बिधनू क्षेत्र के दलेलपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे मासूम को स्कूल बस ने कुचल दिया, हादसे में गंभीर घायल मासूम को परिजन आनन-फानन में बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।

 

वहीं घटना के बाद भाग रहे बस चालक को ग्रामीणों पकड़ लिया और पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के सचेंडी के इटारा गांव निवासी राजकुमार कई वर्षों से अपनी पत्नी जानकी एवं आराध्य तथा बेटा सूरत संग हाल मुकाम दलेलपुर गांव स्थित अपनी ससुराल में मकान बनवा कर रह रहा है, शुक्रवार दोपहर घर के बाहर दरवाजे पर सूरज खेल रहा था, इसी दौरान बस्ती से स्कूली बसों को उतार कर वापस लौट रही वीणावानी इंटर कॉलेज स्कूल बस ने सूरज को टक्कर मारते हुए कुचल दिया, हादसे में सूरज गंभीर घायल हो गया, सूरज के रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन घायल मासूम को लेकर बिधनू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया, वहीं ग्रामीणों ने बस चालक सुल्तानपुर गांव निवासी उपेंद्र कुमार को घेर कर पकड़ लिया तथा पीटते हुए पुलिस को सौंपा है, बिधनू थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया बस चालक को हिरासत में लिया गया है,तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।.