ग्राम प्रधान विजय कुमार ने बताया की पर्यावरण की छति के कारण मौसम में बदलाव व आक्सिजन की कमी होती है तथा असमय मौसम की मार भी सहनी पड़ती है प्रधान ने अपील करके कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा उसकी रखवाली देखभाल भी समय से करते रहें गांव लगभग 100 से अधिक पेड़ लगाए गये
