Search
Close this search box.

ग्रामीणों ने की पुलिस चौकी कि मांग,दिया ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सहजनवां:-(स्कंद गिरि)

गोरखपुर जनपद के सहजनवा क्षेत्र के कटसहरा गांव में आये दिन लफड़ों व झगड़े को देखते हुए ग्राम वासियों ने पुलिस चौकी की मांग की है आपको बताते चलें कि कटसहरा ग्राम सभा के ग्राम चांदपार साधन सहकारी समिति के बगल में चौकी निर्माण को लेकर ग्रामिणों का प्रदर्शन

हरपुर बुदहट थाना अंतर्गत कटसहरा ग्राम सभा के ग्राम चांदपार साधन सहकारी समिति के बगल में चौकी निर्माण को लेकर ग्रामिणों का प्रदर्शन…
ग्रामिणों को कहना है कि उक्त जमीन को शादी घर के लिए ग्यापन दिया गया है और फिलहाल पुलिस चौकी की जरुरत कटसहरा में है जहां आए दिन सम्प्रदायिक झड़पें होती रहती हैं