भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा दिया। इस चैंपियन एथलीट की घर वापसी पर पूरा देश जश्न मना रहा है। हर कोई देश के गोल्डन बॉय का इंटरव्यू करना चाहता है, उनसे मिलना चाहता है उनके ऑटोग्राफ चाहता है। ऐसा ही एक इंटरव्यू पिछले दिनों रेड एफएम की मशहूर आरजे मलिश्का ने किया। लेकिन नीरज चोपड़ा और रेड एफएम का ये इंटरव्यू मलिश्का के सवालों और नीरज के जवाबों के लिए नहीं बल्कि मलिश्का के डांस के लिए चर्चा में है। दरअसल आरजे मलिश्का ने इंटरव्यू से कुछ सेकंड पहले 1957 की फिल्म ‘नया दौर’ के गाने ‘उड़े जब-जब जुल्फें तेरी’ पर डांस करती नजर आईं। उनके साथ और भी कई लड़कियां थीं, जो डांस कर रही थीं। इसके बाद कैमरा लैपटॉप की तरफ घूम जाता है, इसमें भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा दिख रहे हैं।
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रैड हॉग ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी को टीम में शामिल कर चौंकाया
आरजे मलिश्का ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘लेडीज….. हाँ मुझे कड़ी टक्कर मिली, गहरे जवाब भी लेकिन, कैमरा के जूम कॉल पर जाने से पहले चार सेकंड का समय लें, यह अनुमान लगाने के लिए कि हम किसके लिए डांस कर रहे हैं।’
आयरलैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, ब्रैंडन टेलर की हुई वापसी
देखें वीडियो:
उस वीडियो के वायरल होने के बाद, रेड एफएम और आरजे मलिश्का को चौतरफा हमले का सामना करना पड़ रहा है। लोग इस वीडियो की और आरजे मलिश्का की काफी आलोचना कर रहे हैं। लोग इसे सेक्सिस्ट करार रहे हैं, तो कोई इसे शर्मनाक कह रहा है।
उस पोस्ट पर लोगों ने आरजे मलिश्का की जमकर लगाई क्लास:
If shameless objectification had faces this is how it would look. Kudos to 23 year old @Neeraj_chopra1 for keeping his sanity intact in the midst of such predators who have zero respect for him, his struggle or his achievements & salivate at him as a sex object. Shame media! https://t.co/vLSJLGpEXt
— Vikram Sampath (@vikramsampath) August 20, 2021
Absolutely crass and cringey…I hope this stupidity doesn’t desist our young olympians from winning a medal in future , thinking of going through an ordeal like this after winning the medal…???? https://t.co/aOVbDODSl9
— Parul Singh (@parul_irs) August 20, 2021
Just reversing the genders and imagining the furore this would have created.
Taking informality & “bajate raho”
too far with a visibly uncomfortable and conscious interviewee.Why is this considered funny and entertaining beats me.
— Monica Jasuja (@jasuja) August 20, 2021
संबंधित खबरें
