Search
Close this search box.

गांव गांव घर घर बनाए जायेंगे आयुष्मान कार्ड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फतेहपुर: जनपद फतेहपुर के बिंदकी क्षेत्र में इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंदकी अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयुष्मान कार्ड कैंप गांवों गांवों में लगाए जा रहे हैं।

इस पर जब कैंप में जाकर डॉ धर्मेंद्र सिंह के अशिष्टेंत संजय से बात की तो बताया कि जिन लोगो को जानकारी नहीं है उनकी सुविधा के लिए अधीक्षक बिंदकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आदेशानुसार डोर टू डोर कैंप लगा कर जिनके नाम हैं उनके कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे है। डॉ संजय सिंह ने बताया कि अंतोदय कार्ड धारक की प्राथमिकता से बनाए जा रहे है अभी तक अलीकाबाद,तपनी,खजुहा,जाफरगंज,कोरवा, जोनिहा अजमतपुर, मिस्सी ग्राम मुख्य रूप से थे जहाकार्ड बनाए जा चुके हैं।