खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश के ओलंपिक दल का ‘चीयर4इंडिया’ गाना बुधवार को लॉन्च किया और लोगों से टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान खिलाड़ियों का समर्थन करने की अपील की। ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान और युवा गायिका अनन्या बिरला ने मिलकर टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का ऑफिशियल गीत तैयार किया।
खिलाड़ियों को पदक पहनाने को लेकर टोक्यो ओलंपिक में हुआ अहम बदलाव
ठाकुर ने कहा, ‘मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने अपील करता हूं, साथ ही टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल का समर्थन करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं।’ उन्होंने रहमान और अनन्या का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के इतने मुश्किल समय में इस गीत को तैयार किया।
प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत में मैरी कॉम ने बताया, ‘मोहम्मद अली हैं मेरे आदर्श’
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टीम इंडिया का ऑफिशियल गाना पिछले 18 महीनों में सभी शेयरधारकों के कठिन परिश्रम को दर्शाता है। राज्य मंत्री (खेल) निशीथ प्रमाणिक, खेल सचिव रवि मित्तल, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और आईओए महासचिव राजीव मेहता भी इस मौके पर मौजूद थे।