गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना नंदग्राम क्षेत्र के हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास एक बड़े प्लॉट में महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी मिली. प्लॉट के चौकीदार ने देखा तत्काल ही पुलिस (Ghaziabad Police) को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचीं. वहीं महिला को पुलिस के द्वारा कपड़े पहनाए गए उसके बाद महिला को पुलिस की जीप में अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चौकीदार ने सूचना दी कि खाली प्लॉट में महिला निर्वस्त्र अवस्था में पड़ी है. चेहरे पर चोट के निशान मौजूद थे. साथ ही पैर भी जला हुआ था. वो 2 से 3 दिन से यही घूम रही थी. सूचना के बाद मौके पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।