महराजगंज। परतावल ब्लॉक ग्राम सभा कोटवा में अंतर्गत स्थित खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कॉलेज के विद्यार्थियों का आज परीक्षाफल वितरित किया गया परीक्षाफल वितरण के दौरान कालेज के विद्यार्थियों को अपने क्लास में अच्छा रैंक लाने पर मेडल और कप देकर विद्यालय परिसर के द्वारा सभी मेधावियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 1 में आसिफ खान जिकरा खान मतिउररहमान कक्षा 2 में सबीहा गुफरान रूमैसा अफजल सैयदा परवीन कक्षा 3 में मरियम शाहरुख खान सबा उमर कक्षा 4 में जैनब खातून सुआद अनस खान कक्षा 5 में रेहान खान जीशान खान शाहीन परवीन कक्षा 6 में रोजीना खातून रफीक खान शबनम खातून कक्षा 7 में फरहाना आलम सुमैया खातून मोहम्मद समीर खान कक्षा 8 में जन्नतुन निशा शाहिन खान मोहम्मद शाद कक्षा 9 में गुलिस्ता खातून आतिका खातून सोहेल खान कक्षा 11 में सोएबा खातून सानिया खातून तथा सना खातून ने अपने अपने कक्षा में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी लाकर स्कूल के साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य सुभाष पटेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की हमारे कॉलेज की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में आर्ट साइंस और साइंस साइड दोनो की मान्यता है तथा बच्चियों के लिए कक्षा 6 से अलहमरा कैंपस में अलग से शिक्षा दी जाती। जिसमे कंप्यूटर सिलाई कढ़ाई की भी ट्रेनिग दी जाती है। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक नबी हुसैन सरफराज अहमद आशुतोष श्रीवास्तव रामसनेही चौरसिया अक्लाख अहमद सनाउल्लाह राकेश यादव आदि मौजूद रहे।
खालिद मिली इंटरमीडिएट कॉलेज के मेधावीओ को किया गया सम्मानित।
Bharat Kesari News
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News
18 मई 2022 का मृतक बना भाजपा का जिला प्रतिनिधि
Bharat Kesari News
पत्रकार सन्दीप मिश्र एडवोकेट को मातृ शोक
Bharat Kesari News
गोरखपुर मे होगा राष्ट्रीय एवार्ड का महासंगम,सभी राज्यों से आयेंगे अवार्डी
Bharat Kesari News