Search
Close this search box.

खड़का -भूरका में किया गया 51लोगों का हेल्थ चेकअप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खड़का -भूरका में किया गया 51लोगों का हेल्थ चेकअप


भानुप्रतापपुर अंतर्गत ग्राम भूरका में हेल्थ चेकअप किया
गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है. ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए ऐसे शिविर वरदान साबित होते जिसमे 30 वर्ष से अधिक उम्र के 51 लोगों का बीपी शुगर एवं मलेरिया चेकअप स्क्रीनिंग किया गया । हेल्थ खंड वेलनेस सेंटर खड़का के अंतर्गत। जिसमें उपस्वास्थ्य केंद्र से बीएम डॉक्टर सक्या, खड़का में पदस्थ RHO शिव शंकर बंजारा एएनएम खिस्तयोखेवेल तेता, एमटी मितानी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवम ग्रामीणजन उपस्थित रहे, कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि किस प्रकार से बच्चों के दैनिक दिनचर्या में होने वाले विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को किया जाए। डॉक्टर ने बताया कि बदलते मौसम में बच्चे अपना खासा ध्यान रखें। मौसम बदलने के साथ ही बीमारियों का प्रकोप भी शुरू हो जाता है। सबसे पहले बच्चे इनकी चपेट में आते हैं।