प्रयागराज-:
आशाएं 4 जनवरी 2022 को प्रयागराज जिला मुख्यालय पर करेगी विशाल धरना प्रदर्शन
आज कोरांव सीएचसी के विभिन्न गांवों की आशाओं ने मुख्यमंत्री योगी जी को सामुहिक रूप से अपनी मांगों के लिए पत्र/पोस्ट कार्ड भेजा, उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन सम्बद्ध ऐक्टू द्वारा राज्यव्यापी आह्वान पर विगत 15 दिसम्बर से जारी मुख्यमंत्री को भेजो एक लाख पत्र/ पोस्ट कार्ड के भेजने के लक्ष्य के तहत कोरांव डाकघर से सैकड़ों पोस्ट कार्ड भेजा गया,
*ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव डॉ कमल उसरी ने कहा* कि आशाओ ने कोरोना वैरीयर्स के रूप में कोविड जैसी वैश्विक महामारी के समय अपने जान की परवाह किए बगैर देश हित में, समाज हित में काम किया, लेकिन सरकार उन पर कोई ध्यान नहीं दे रही है, अभी सरकार ने अमोक्रिन वेरियंट यानी कोरोना की तीसरी लहर के नाम पर नाइट कर्फ़्यू शुरू कर दिया है, यदि कोई अनहोनी की स्थिति बनेगी तो यही आशाएं पुनः अपना जीवन दाव पर लगा काम करेगी,
सरकार को कठिन परिश्रम करने वाली कोरोना वैरीयर्स आशाओं को राज्य स्वास्थ्य कर्मचारी का दर्जा देना चाहिए, उन्हें न्यूनतम 21 हजार वेतनमान देना चाहिए, आशाओं का 50 लाख का जीवन बीमा और 10 लाख का स्वस्थ्य बीमा करना चाहिए,
आशाओं ने संयुक्त रूप से कहा यदि सरकार द्वारा हमारी मांगो को नही माना जायेगा, तो हम सभी आशाओं की तऱफ से शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से 4 जनवरी 2022 को प्रयागराज जिला मुख्यालय पर स्थिति धरना स्थल, पत्थर गिरजा, सिविल लाइंस में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा,
पोस्ट कार्ड भेजने में मुख्य रूप से आशा रेखा सिंह पटेल, सीता देवी, श्यामकली, चन्द्रावती, सुमन कुशवाहा, सोना देवी इत्यादि शामिल रही,