Search
Close this search box.

कैशपाँर माइक्रो क्रेडिट द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कैशपाँर माइक्रो क्रेडिट द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

पनवाड़ी, महोबा। कैशपाँर माइक्रो क्रेडिट द्वारा पनवाड़ी कस्बे में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें आरएम रेनू यादव एवं CHIB मनोज गौतम की अध्यक्षता में सेंटर लीडर वर्क शॉप किया गया। जिसमें अपनी सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए RBI द्वारा जारी नये दिशानिर्देश के बारे में जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है, कैशपार हमेशा से ही गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली सदस्यायो को वित्तीय सहायता के साथ स्वाथ्य एवं शिक्षा की सुविधाएं भी प्रदान करती है, जिससे सदस्यों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ वह अपने परिवार की बीमारी और बच्चों के शिक्षा पर ध्यान दे सके और अपने जीवन अस्तर को ऊपर उठ सके । कैशपार प्रति वर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है । जिसमें ब्लॉक प्रमुख पनवाड़ी श्री प्रकाश अनुरागी व dr.P.d महान M.b.b.s जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका में सभी महिलाओ को संबोधित किया, क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार गौतम और क्षेत्रीय प्रबंधक स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग से अभय शंकर अवस्थी , ऑडिट प्रदीप कुशवाहा auditor, शाखा प्रकबंधक Mr. विनय कुमार एवं शाखा-प्रबंधक हिमांशु सिंह , राठ ABM धर्मराज ,SCM धर्मेंद्र कुमार, केंद्र प्रबंधन- धीरेंद्र,आशिक अजय सिंह ,राजकुमार पाण्डेय , गोबिंद, तथा पवन कुमार मौजूद थे, जिसमें RM , ऑडिटर,CHIB और HESM & BM के द्वारा RBI गाइडलाइन, स्वास्थ्य , शिक्षा एंव साइबर फ्राड के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया, जिससे सदस्य व उनके परिवार द्वारा कैश पार द्वारा लोन लेने से उनके जीवन मे क्या परिवर्तन हुआ है, और इस पर अपना अनुभव साझा किया गया है।