Search
Close this search box.

कानून व्यस्वस्था नगर निकाय /नगर पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा उच्च अधिकारियों के साथ किया गया बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महराजगंज। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुंभ द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था नगर निकाय/नगर पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुंभ द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध नगर निकाय/नगर पंचायत चुनाव के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई। जिसमें लंबित विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण अवैध टैक्सी स्टैंड/ पार्किंग स्थल का पुनर्निर्धारण धार्मिक एवं अन्य जगहों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों के विरुद्ध कार्यवाही अवैध शराब/मादक पदार्थों व इंडो-नेपाल सीमा पर अवैध तस्करी की रोकथाम तथा आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र की स्थिति अपराध की प्रवृत्ति क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद की सीमा नेपाल बॉर्डर से सटे होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी मानव तस्करी आदि की रोकथाम हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जांच करने का निर्देश भी दिया। उन्होने अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। जुआ मिलावटी शराब और अन्य विषयों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यों/विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई सभी पर की जाए गुंडों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए। क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए जो मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश आए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। साथ ही शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जांच करने के निर्देश भी दिए गए। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।