Search
Close this search box.

एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में अमित पंघाल को मिली हार, सिल्वर से करना पड़ा संतोष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गत चैंपियन भारत के अमित पंघाल (52 किग्रा) को एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। अमित को करीबी मुकाबले में रियो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट जोइरोव शाखोबिदीन के हाथों हार झेलनी पड़ी। अमित को फाइनल मैच गंवाने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। अमित का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा था और उन्होंने सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी। 

हेड कोच मोहम्मद अली कमर बोले- प्रैक्टिस में अगर बाधा नहीं पड़ती, तो गोल्ड मेडल भारत के नाम और होते

अमित को उज्बेकिस्तान के जोइरोव शाखाबिदीन के हाथों आखिरी क्षण तक चले रोमांचक मैच में 2-3 से हार झेलनी पड़ी। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में  भारतीय दल ने पहले ही अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। यह इस चैम्पियनशिप में उसका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था। भारत ने इस टूनामेंट में एक गोल्ड , चार सिल्वर और आठ कांस्य पदक अपने नाम किए हैं। 

अर्जेंटीना से भी छिनी कोपा अमेरिका की मेजबानी, टूर्नामेंट पड़ा खटाई में

पुरुषों के वर्ग में एशियाई खेलों के चैम्पियन पंघाल ने आज स्वर्ण पदक के मैच में रियो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन के खिलाफ सराहनीय दांव पेच दिखाए लेकिन  जजों का फैसला शखोबिदिन के पक्ष में गया। मुकाबले के बीच में जो क्लिपिंग दिखाई जा रही थीं उसमें पंघल हावी दिखाई दे रहे थे और वह शाखोबिदीन पर ज्यादा प्रहार करते दिखाई दे रहे थे  लेकिन आखिरी परिणाम सबके लिए चौंकाने वाला था। 

संबंधित खबरें

Source link

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं

शासन व वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो का अनुपालन तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी प्राथमिकता-एसपी सिटी। -नवागत एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने किया कार्यभार ग्रहण,साझा की प्राथमिकताएं