ब्रेकिंग कानपुर
उत्तरीपुरा में नहीं रुक रहा सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण
लेखपाल और स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से
तहसीलदार से शिकायत करने के बावजूद भी नहीं रुका अवैध निर्माण
जबकि पूर्व में भी चर्चा में रहा उत्तरी पूरा कस्बा अवैध निर्माण के मामले में लेखपाल हुए थे निलंबित
अवैध निर्माण की की गई शिकायत मंडलाआयुक्त से
तहसील प्रशासन की मेहरबानी से लगातार हो रहे अवैध निर्माण
लगातार कई दिनों से हो रही शिकायत तहसील प्रशासन वा स्थानीय प्रशासन से लेकिन नहीं रोका गया अवैध निर्माण आखिर क्यों
जी टी रोड पर करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर बिल्हौर राजस्व विभाग की विशेष मेहरवानी और मिलीभगत से निरन्तर हो रहे निर्माण…. सूत्र
जांच के नाम पर हो जाते है निर्माण जांच कभी नहीं हो पाती पूरी तब तक बन जाती है बिल्डिंग जांच कागजो पर ही दम तोड़ देती है