Search
Close this search box.

उच्च प्राथमिक विद्यालय रफत पुर मोरू जनूवी की भूमि गाटा संख्या 277,278 को बुलडोजर की सहायता से कब्जे दरों से मुक्त कराया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उच्च प्राथमिक विद्यालय रफत पुर मोरू जनूवी की भूमि गाटा संख्या 277,278 को बुलडोजर की सहायता से कब्जे दरों से मुक्त कराया

उप जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार एवं राजस्व कर्मचारी सहित जरीफनगर पुलिस फोर्स ने मुस्तैदी के साथ सफल अभियान चलाया

बुलडोजर को देखते ही भाग खड़े हुए भूमि कब्जे दार लोगों में मच गया हड़कंप देखने वालों का लगा तांता।

सहसवान तहसील क्षेत्र के ग्राम रफतपुर मोरू जनूवी के उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि गाटा संख्या 277,278 पर ग्राम के ही दबंगों द्वारा कब्जा किए हुए थे जिसको आज जेसीबी मशीन चलाकर कब्जा मुक्त करा दी गई बुलडोजर को देखते ही कब्जा धारी वहां से भाग खड़े हुए देखते ही देखते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया बताते चलें उत्तर प्रदेश सरकार नाजायज कब्जेधारियों से कब्जा मुक्त कराने के लिए वचनवद है जिसके चलते प्रशासन पूरी तरह अवैध कब्जे धारकों को चिन्हित कर प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस फोर्स जेसीबी के माध्यम से बुलडोजर चलाकर कबजा मुक्त किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार व राजस्व निरीक्षक रियाजुद्दीन, लेखपाल रामदास, पुष्पेंद्र यादव, अवधेश कुमार सहित राजस्व कर्मचारी व थाना जरीफनगर पुलिस द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय की भूमि को कब्जे दारों से मुक्त कराया जे सी बी (बुलडोजर) चलाकर उक्त भूमि गाटा संख्या 277,278 को खाली कराया गया।