Search
Close this search box.

इस साल निर्देशक दिलीप जान और देशी स्टार समर सिंह का जोड़ी मचाएगी धमाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

  • मुम्बई-

भोजपुरी फिल्म जगत के टैलेंटेड निर्देशक दिलीप जान एक साथ दो दो फिल्मों के लिए अभिनेता समर सिंह को किये अनुबंधित इस नए वर्ष की सुरुवात में निर्देशक दिलीप जान एक साथ दो फिल्मो के लिए अनुबंधित किये है जिसमे से पहली फिल्म मेरे सनम है और दूसरी फिल्म का टाइटल बहुत जल्द होगा अनोउन्स फिल्म की कहानी के बारे में निर्देशक दिलीप जान ने फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक को बताए कि फिल्म काफी खूबसूरत व बेहतरीन है मान लीजिये की एक प्लेट में सभी चिज परोशा मिलेगा एक्शन , रोमांश , लव स्टोरी , इमोशन , कॉमेडी फैमली ड्रामा का फूल फूल डोज मिलेगा फिल्म के गीत संगीत काफी खूबसूरत होंगे इसके लिए दिलीप जान काफी उत्साहित है कि संगीत प्रेमीयो को खूब आनंद मिले ताकि आप सभी को फिल्म और गाने बहुत पसंद आये

माँ शारदा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनेगी फिल्म के निर्माता यश मूर्ति है और सह निर्माता मुकिल अहमद है , फिल्म के निर्देशन का बागडोर निर्देशक दिलीप जान संभालेंगे डीओपी जगविंदर सिंह हुंडल है, नृत्य कानू मुखर्जी और संतोष सर्वदर्शी है मारधाड़ हीरा यादव फिल्म पीआरओ रितिक कौशिक है।

फिल्म की पूरी टीम को निर्देशक दिलप जान और माँ शारदा फिल्म प्रोडक्शन की तरफ से बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं