Search
Close this search box.

इनदिनों भोजपुरी फिल्म ‘ बिछिया ‘ सोशल मीडिया पर कर रही है ट्रेंड

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुम्बई-:

कृष्णा झा (पुजारी) द्वारा लिखित भोजपुरी फिल्म ‘ बिछिया ‘ का पहला पोस्टर इनदिनों सोशल मीडिया पर हो रही है वाइरल फिल्म के फर्स्ट लुक बहुत ही लाजवाब है जिसमे भोजपुरी की खूबसूरत अदाकारा अभिनेत्री अंजना सिंह गाँव की लड़की के रूप में दिख रही है। इस फिल्म के निर्माता दीपक शाह (बाबूजी) है , निर्देशक धीरू यादव है। फिल्म बिछिया तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले बनी है। फिल्म के पटकथा व संवाद , लेखक कृष्णा झा (पुजारी) ने बताया कि इस फिल्म का जिस तरह फर्स्ट लुक वाइरल व लोगो को पसंद आ रही है। उसी तरह फिल्म व फिल्म का ट्रेलर भी दर्शको को खूब पसंद आएगी मुझे आशा ही नही पूरा विश्वास है। इस फिल्म का ट्रेलर 08 जनवरी को सुबह 10 बजे तन्वी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी आपलोग अवश्य देखे और अपना प्यार दे

फिल्म के लेखक कृष्णा झा (पुजारी) ने बहुत सारे फिल्म के लेखक व पटकथा संवाद दिए है जिसमें से फिल्म ‘ रेम्बो राजा , लालटेन , पेपर बॉय , कुदरत , महावर , दिल देके देखो यार , बिछिया है। जिसके निर्देशक धीरू यादव ही रहे है कृष्णा झा (पुजारी) के चहेते निर्देशक में से एक है। कृष्णा झा (पुजारी) ने बताया कि हमारा मक्सद भोजपुरी में कुछ अलग और हट के करना है ताकि हमारे जो दर्शक है उनको कभी हम निराश न करे हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री बहुत अच्छी है और पूरी तरह बदलाव हो चुकी है और में हर बार कुछ अलग और नया करने का प्रयाश करता हु और में आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी को अच्छे अच्छे फिल्म से पटकथा व संवाद द्वार आपलोगो के बीच आते रहेंगे और अपना प्यार आपलोग बरसाते रहेंगे इन दिनों और कई फिल्म लाइन में है। जो आपलोगो के बीच समय दर समय आएंगे। ऑफिसियल प्रोटोकॉल के तहत उन्होंने फिल्म का नाम तो नही बताया पर आने वाली फिल्म रेगुलर विचार धाराओं से हट के आने वाली है। Thanks for reading all audience जय भोजपुरी , जय भोजूरिया समाज