आधुनिक बूमरैंग के पूर्वज माने जाने वाले ऑस्कर कर्टस एवँ हर्ब स्मिथ के सम्मान में डेनियल्स बूमरैंग द्वारा आयोजित हुई जिलास्तरिय बूमरैंग प्रतियोगिताl
=
महराजगंज,
आनंदनगर के एक खेल स्टेडियम मे आयोजित बूमरैंग क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की संख्या देखकर सभी दर्शक तथा अतिथि गण चकित रह गएl
पिछले काफ़ी महीनों से लगातार बूमरैंग खेल के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे डेनियल जोशुआ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के महराजगंज ज़िले मे पहली बार एक जिलास्तर पर बूमरैंग खेल का आयोजन हुआl खेल कार्यक्रम आधुनिक बूमरैंग के पिता माने जाने वाले ऑस्कर कर्टस एवँ हर्ब स्मिथ को समर्पित रहाl
देश विदेश से बूमरैंग खेल से नाता रखने वाले नामी गिरामी दिग्गजों ने लाइव प्रसारण के जरिए अपनी उपस्थिति दर्ज करायी तथा खिलाडियों का मनोबल भी बढ़ाया, बताते चलें कि इस रोचक खेल की खास बात यह है कि यह फेंकने वाले के पास पलट कर वापस आ जाता है, मानो इसे फेंका नहीं बल्कि बुलाया गया होl
इसके कार्यप्रणाली को देखकर दर्शकों संग, मुख्य एवँ विशिष्ट अतिथि भी हैरान रह गएl
खेल की स्कोरिंग कर रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील ऊइके और जय सिंह यादव ने खेल शुरु होने से पहले खिलाडियों का वार्म-अप कराया साथ ही अलग अलग श्रेणी के लिए खिलाडियों को टिप्स भी दिएl
काफ़ी बहतरीन प्रदर्शन कर सोनौली तथा फरेन्दा के खिलाडियों ने ज़िले का नाम रौशन कियाl
खेल समारोह के सफल समापन पर कार्यक्रम के आयोजक डेनियल जोशुआ ने आए हुए मुख्य अतिथि, श्री राजेश जैसवाल, चेयरमैन आनंद नगर और झाँसी एवँ रायपुर से विशिष्ट अतिथि के रूप में आयीं श्रीमती संगीता फैरो और डॉ. शानू मसीह को सम्मानित कर उनका हार्दिक धन्यवाद कियाl
आने वाले समय में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के बूमरैंग खेल प्रतियोगिता की तैयारियां चल रही है जो उत्तर भारत और दक्षिण भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की देख-रेख मे अयोजित होगाl
देश मे इस नए खेल का काफ़ी तेजी से विकास हो रहा है, आने वाले समय मे बेशक यह काफ़ी अच्छी पकड़ बनाएगाl