उत्तर प्रदेश जनपद बहराइच
विधायक ने निम्न समस्याएं बताया जो इस प्रकार है।
कैसरगंज कस्बे की समस्याएं
( 1)कैसरगंज के सीएचसी में स्थित महिला चिकित्सालय में महिला डॉक्टर नहीं आती हैं जिससे यहां के निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस चिकित्सालय में 3 महिला चिकित्सक तैनात हैं। जिसमें तीनों महिला चिकित्सक अधिकतर अनुपस्थित रहती है तथा चिकित्सालय की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद अभी तक कोई सार्थक हल नहीं निकल सका है।
(2) कैसरगंज कस्बे में कूड़े का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह कूड़े के ढेर कैसरगंज की बदहाली को बयां कर रहे हैं ।कैसरगंज कस्बे के नगर पंचायत बन जाने के हालत और भी बदतर हो गई है। कैसरगंज के निवासी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कस्बे की साफ सफाई की मांग कर रहे हैं।
( 3) कैसरगंज से सब्जी मंडी जाने वाला मार्ग बेहद बदहाल स्थिति में है। जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह पानी भरा हुआ है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं लोगों का घर से निकल पाना मुश्किल होता जा रहा है ।सारी गलियों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इसके बावजूद जल निकासी की व्यवस्था ना होना जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा को साफ दर्शाता है।
(4) पूरे देश मे कोरोना बहुत फैला हुआ लेकिन उत्तर प्रदेश व दिल्ली की सरकार ना तो आक्सीजन दे पा रही है ना दवा सारे लोग मर रहे है और उत्तर प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी है
(5) कैसरगंज मे बरसात से बाढ आने के कगार पर है लेकिन शासन प्रशासन ने कोई ऐसी व्यवस्था नहीं की है जिससे लोगों की जन जीवन की रक्षा हो सके वा बाढ़ से बचाया जा सके।
(6) भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम इतने मंहगे कर दिये है जिससे किसान व आम आदमी परेशान है।
इस अवसर पर सैयद एखलाक अहमद हाजी अबरार अहमद,फरीद अंसारी, लाल विक्रम,शमसुद्दीन खां मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट,खतीबूद्दीन खां कोषाध्यक्ष कैसरगंज इमरजेंसी यादव मौलाना शकील नदवी, मनोज यादव एडवोकेट शुभम गौड़,बृजेश शर्मा एडवोकेट, अब्बू शहमा प्रधान मुस्तफा बाद,राकेश यादव,धर्मू यादव आदि बहुत नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट राजा बाबू गोस्वामी न्यूज़ एजेंसी बहराइच
