Search
Close this search box.

अवैध शराब ले जाते हुए दबोचा, गैर प्रांत की दारु बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अवैध शराब ले जाते हुए दबोचा, गैर प्रांत की दारु बरामद

बुलन्दशहर। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार के मुताबिक गश्त के दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गैर प्रांत की अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से हरेंद्र पुत्र प्रेमपाल निवासी मोहल्ला रामनगर कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलंदशहर को दबोच लिया। उसके कब्जे से तलाशी के दौरान चंडीगढ़ में बिक्री हेतु निर्मित 15 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा कायम कर चालान कर जेल भेज दिया।