भारत के डिफेंडिंग चैंपियन अमित पंघल (52 किग्रा) को एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में रियो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट और मौजूदा विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन ने उन्हें 2-3 के अंतर से हराया। इस नतीजे के तुरंत बाद भारत ने अपना विराेध दर्ज कराया, लेकिन जूरी कमीशन ने भारत के विरोध को मंजूर नहीं किया।
भारत ने इस मुकाबले के राउंड दो के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। भारतीय मुक्केबाजी संघ ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। दिन में भारत के संजीत के 91 किग्रा में अपना मुकाबला जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाजी संघ ने बताया कि जूरी कमीशन ने उसका विरोध मंजूर ही नहीं किया और अमित को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
The protest lodged by Indian Team had not been accepted by the Jury Commission and @Boxerpanghal ends his ASBC #AsianEliteBoxingChampionships campaign with a ???? medal ???????? https://t.co/AjcrPRnISA
— Boxing Federation (@BFI_official) May 31, 2021
जुर्माना लगने पर नाओमी ओसाका ने फ्रेंच ओपन टेनिस से वापस लिया नाम
भारत को टूर्नामेंट में मिली अभूतपूर्व सफलता
अमित का प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा था और उन्होंने सेमीफाइनल मैच में एकतरफा जीत हासिल की थी। भारतीय दल ने पहले ही अभूतपूर्व सफलता हासिल करते हुए 15 पदक अपने नाम कर लिए हैं। यह इस चैम्पियनशिप में उसका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है। बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 स्वर्ण, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और तालिका में तीसरे स्थान पर रहा था। भारत ने इस टूनामेंट में एक गोल्ड , चार सिल्वर और आठ कांस्य पदक अपने नाम किए हैं।
संबंधित खबरें
