पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग में हजारों-हजार की संख्या में सरकार के विरोध में भरी हुंकार
सूबे की सरकार को शिक्षक कर्मियों ने दी बडी चेतावनी
अपने वादे से मुकर रही सूबे की सरकार :उदयशंकर गुड्डू,राज्याध्यक्ष
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ (बिहार प्रदेश)
बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ ने बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में हजारों की संख्या में जुटे शिक्षक कर्मचारियों ने महाधरना के माध्यम से आक्रोश जताया।
इस मौके पर बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू ने कहा कि सूबे की तेजस्वी सरकार शिक्षक कर्मचारियों से किये गये चुनावी वादों से मुकर रही है अगर समय रहते बिहार की सरकार शिक्षक कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नही देती है तो आने वाले दिनों में शिक्षक कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।इस महाधरना में बिहार के सभी जिलों से भारी संख्या में शिक्षक कर्मचारियो के साथ ही महिला कर्मियों की भी उपस्थिति काफी रही।वहीं इस महाधरना को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री कामरेड शशिकांत राय ने विशेष रुप से संबोधित किया।अपने संबोधन में राष्ट्रीय कर्मचारी नेता शशिकांत राय ने अपने संबोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं है।बिहार की सरकार को भी अन्य राज्य की तरह पुरानी पेंशन की घोषणा करनी पडेगी।नई पेंशन शिक्षक कर्मचारियों के हितों के प्रतिकूल है। साथ ही उन्होनें 8दिसंबर को पुरानी पेंशन को लेकर हो रहे शिक्षक कर्मचारियो के विशाल कान्फ्रेंस को सफल बनाने हेतु दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पहुंचने के लिए भी आह्वान किया।वहीं विभिन्न जिलों से महाधरना में पहुंचे शिक्षक कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।मौके पर सभी कर्मचारियो ने अपनी मांगों के पक्ष में सरकार के विरोध में जोरदार आक्रोश के साथ नारे भी लगाये।