
अग्यात वाहन के ठोकर लगने से युवक की मौत
हरपुर बुदहट थाना अन्तर्गत
ग्राम सभा बरसिहां निवासी इन्द्रेश यादव पुत्र सोमई यादव कल देर शाम काम से लौट रहे थे ग्रामिणो ने बताया कि गांव एक दुकान से सामान लेने के बाद सायकिल से घर की तरफ जाते समय अग्यात वाहन की चपेट में आ गये जब तक मौके पर लोग पहूचते वाहन चालक फरार हो चुका था युवको को लोंगो ने उठाया फिर कुछ समय बाद उसकी मृत्यू हो गई सुबह ग्रामिणो ने पुलिस को सुचित किया परिवार वालों के तहरीर पर पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया
