Search
Close this search box.

अखंड श्री रामचरित मानस परायण का समापन हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

छपारा – नगर के श्री गौरी शंकर मंदिर बस स्टेन्ड के पीछे अपनी बर्षागत परम्परा अनुसार श्रावण पुरुषोतम माष जो 2023 में स्वर्ण योग बना है जिसमें गुरु पूर्णिमा से मंदिर में अखण्ड श्री राम चरित्र मानष परायण जारी है ।अखण्ड परायण का 71 वॉ मानष परायण जो श्रावणी पूर्णिमा पर चल रहा है । गौरी शंकर मंदिर समिति व्दारा श्री राम नाम लेखन जो विगत अनेकों बर्षों से संचालित है । समिति व्दारा श्री राम नाम बैंक चित्रकूट में 21 करोड़ एबं अयोध्या मैं 31 करोड़ राम नाम पत्रक जमा हो चुके है । वर्तमान में नगर एवं दूर दराज से राम नाम पत्रक लिखकर इस सत्र में 25 करोड़ श्रावण भाष के पूर्व आ चुके है । जिसकी श्री राम नाम गणना कर दर्शन / पूजन हेतू मंदिर में रखे है । नगर से नित भक्तों का ताता लगा रहता है I प्रथम श्राव०ा मास से अब तक प्रति सोमवार एवं तिथि में निरन्तर अभिषेक संचालित है । मंदिर समिति सदस्यों द्वारा सोमवार एवं अन्य पूजनीय दिवस पर भण्डारा भोजन प्रसादी वितरण होता रहता है । श्री गौरी शंकर मंदिर में विगत 3 दिसम्बर 1999 से संध्या समय प्रति दिन एक घंटा भगवन नाम स्ंकीर्तन संचालित है । श्राव०ा माष में प्रति दिन जल पूजन अर्चन की भीड़ लगी रहती है । श्री गौरी शंकर मंदिर के अध्यक्ष श्री बलराम सोनी के कुशल नेतत्व का प्रभाव से मंदिर में भक्ति भावना की गंगा निर न्तर प्रभावित है ।अखण्ड श्री राम चरित्र मानष परायण का विश्राम 03:9:2023 दिन रविवार विश्राम होगा / अभिषेक पूजन अर्चन के पश्चात महाभोग भोजन प्रसादी (भण्डारा ) होगा । विगत सत्ताह में गौरी शंकर मंदिर छ्पारा में छ्त्तीषगढ़ से आदिवासी रामनामी जो सम्पूर्ण शरीर पर राम नाम अंकित मंदिर में रामायण गायन प्रस्तुत किया गया था समस्त श्री राम चरित्र परायण / एवं लगभग 9 सोमवार अभिषेक में यजमान हवन पूजन प्रसादी समापन पर उपस्थिति की प्रार्थना है ।पुनीत पावनी मॉ बैन गंगा का जल लेकर कावड़ यात्रा का प्रचलन गौरी शंकर मंदिर के आ०हाना पर शिवलयों में जल अभिषेक भी प्रति सोमवार में किया गया ।समापन तक 151श्री सुन्दर काण्ड परायण 521 श्री हनुमान चालीस सम्पन्न तक हो चुके है ।
प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट